अपराधदेवास

दिनदहाड़े रैकी कर सूने मकानों मे चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश ।

ऑपरेशन त्रिनेत्रम के अंतर्गत जनसहयोग से लगे सीसीटीव्ही कैमरों में कैद हुए आरोपी। तीन अलग-अलग राज्यों में करीब 3500 कि.मी. तक पुलिस ने आरोपियों का किया पीछा। आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर, मध्यप्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों में देते थे चोरी की वारदात को अंजाम । मध्यप्रदेश के जिला देवास सहित भोपाल, रायसेन, इंदौर में भी कारित की चोरी की घटनाएं। चोरी के मास्टरमाइंड सहित 02 अन्य आरोपियों को किया गिरफ्तार। लगभग ₹ 5.5 लाख का मश्रुका जप्त संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 22.03.2025 को चंद्रतारा कॉलोनी अन्तर्गत स्थित एक सूने मकान से दिनदहाड़े सोने-चांदी के आभूषण एवं एक दो पहिया वाहन (क्लासिक बुलेट) चोरी होने की सूबना प्राप्त हुई। जिस पर से तत्काल थाना प्रभारी नाहर दरवाजा श्रीमती मंजु यादव मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे एवं घटनास्थल का सुक्ष्मता से निरीक्षण कर उक्त घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना नाहर दरवाजा में अपराध क्रमांक 80/2025 घारा 331(3),305(A) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी एवं चोरी गया मनुका की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना  नाहर दरवाजा श्रीमती मंजू यादव के नेतृत्व में 02 विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीमों के द्वारा तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आस-पास के सीसीटीव्ही कैमरा चेक किये गये। ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत देवास पुलिस द्वारा जनसहयोग से लगाये जा रहे सीसीटीव्ही फुटेज में आरोपियो द्वारा घटना कारित करना केंद्र हुआ। सीसीटीव्ही फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस टीमों द्वारा आरोपियो का लगभग 3500 कि. मी तक विभिन्न जगहों तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर, इंदौर में पीछा किया गया। दिनांक 11.04.2025 को आरोपियों को रसूलपुर इंदौर भोपाल बायपास से गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान आरोपियों ने आध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर सहित मध्यप्रदेश राज्य के भोपाल, रायसेन, इंदौर, देवास जिलों में चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। १८५४ जप्त सामग्रीः- बुलेट मोटरसाईकल कीमत करीब 02 लाख ₹ 5.5 लाख का मनुका जम । लाख रुपये. सोने-चांदी के आभूषण कीमत करीब ₹3.5 लाख कुल गिरफ्तार आरोपी:- 01. दाबूलूरी लिकिथ उर्फ नानी पिता डी. प्रसाद (उम्र 24 प्र 24 साल निवासी बालरेड्‌डी नगर फिल्म नगर थाना जुवली हिल्स जिला हैदराबाद (तेलंगाना) 02. मोहम्मद अशरफ पिता मोहम्मद फारूख उम्र 22 साल निवासी ग्राम धमान थाना बनी तहसील बनी जिला कठुआ (जम्मू-कश्मीर) 03. मुजफ्फर हुसैन उर्फ झिग्गा पिता मोहम्मद लतीफ उम्र 23 साल निवासी ग्राम कोटी चंडीहार थाना बनी तहसील बनी जिला कठुआ (जम्मू-कश्मीर)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button