
देवास- सराफा व्यापारी से की गई 27.5 लाख की चोरी का खुलासा। 2 आरोपी गिरफ्तार। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ाये आरोपी। सोने के आभूषण 24,10,000 के व नगदी 3,40,000 रुपये किये जप्त। गिरफ्तार आरोपी मंगल व आजाद भोपाल के निवासी। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी पुनीत गेहलोद ने किया खुलासा।

दरअसल फरियादी अनुज कुमार सोनी ने खातेगांव थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह बालाजी ज्वेलर्स के नाम से सीहोर में दुकान संचालित करता है। अनुज का मित्र हर्षल सोनी बस के माध्यम से अपने आभूषण तैयार करवाने के लिए इंदौर के व्यापारियों व कारीगरों के पास भेजते हैं इसी तरह 24 अप्रैल को भी रिपेयरिंग करने के लिए करीबन 24 लाख 10 हजार रुपए व नगदी 3.40 लाख रुपए अलग-अलग पैकेट में रखकर मालवीय बस में बकरता से इंदौर जाने के लिए रखी गयी थी, जो कि अगले दिन 25 अप्रैल सुबह व्यापारी मित्र ने बताया कि पार्सल बस में नहीं मिला है। ड्राइवर से बात करने पर पता चला कि बरेली से इंदौर जाने वाली दो व्यक्ति बस में बैठे थे और रात्रि करीब 2:15 बजे जयसवाल ढाबे पर खातेगांव पर रुकी और उक्त दोनों व्यक्ति वहीं उतर गए। दोनों व्यक्तियों द्वारा चोरी पार्सल करने की शंका पर खातेगांव पुलिस को सूचना दी गई सीसीटीवी फुटेज में दोनों व्यक्ति दिखाई दिए। थाना खातेगांव में 303(2) बीएनएस की धारा में पंजीबद्ध किया है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को 04 विशेष टीम बनाकर ₹450 सीसीटीवी कैमरे चेक कर वह 190 किलोमीटर तक जाकर सूचना एकत्र की। मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने रेकी करके आभूषण के बस में रखे पार्सल चोरी करना स्वीकार किया है। जिन पर आगे वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। बता दे दोनों आरोपी मंगल कुचबंदिया और आजाद सिंह भोपाल के निवासी हैं। जिन पर एक दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है। पूरे।मामले में एसपी ने टीम को रिवॉर्ड देने की बात कही है।
