अपराधदेवास

पिता ने ही की थी पुत्र की जघन्य हत्या,दोनों हाथ काटकर फैंके थे बोरवेल में

देवास पुलिस की एक और बड़ी सफलता

हत्या संबंधी “चिन्हित प्रकरण” में आरोपी को पेशेवर विवेचना द्वारा माननीय न्यायालय से करवाया आजीवन कठोर कारावास एवं 2,000/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित

लोक अभियोजक अधिकारी द्वारा उत्कृष्ट एवं सटीक पैरवी कर अपना पक्ष मजबुती से रखने साथ ही प्रकरण में विवेचक की उत्कृष्ट विवेचना के फलस्वरूप दिलाया जा सका मृतक को न्यायदेवास पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा जिले में ''ऑपरेशन संकल्प'' की शुरुआत की गई हैं, जिसके अंतर्गत पुलिस विवेचना को अधिक से अधिक पेशेवर एंव वैज्ञानिक बनाकर समयावधि में अभियोग पत्र माननीय न्यायालय पेश करने पर जोर दिया जा रहा हैं । इसी तारतम्य में ''ऑपरेशन संकल्प'' के तहत दिनांक 07.12.2022 को थाना बरोठा रिपोर्ट दर्ज करवाई कि आरोपी मोहनलाल पिता रामचंद्र चौहान उम्र 46 वर्ष ग्राम बांगड़दा बरोठा जिला देवास को मृतक हरिओम ने आपत्तिजनक हालत मे देख लिया था जिस वजह से आरोपियों ने हरिओम की रस्सी से गला घोंटकर एवं दराते से दोनो हाथ काटकर हत्या कर दी । रिपोर्ट पर से थाना बरोठा में अपराध क्रमांक 529/2022 दिनांक 07.12.2022 धारा 302,201,120-बी,109,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण की विवेचना निरीक्षक शैलेन्द्र मुकाती के द्वारा की जाकर दिनांक 09.12.2022 को आरोपी को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 15.03.2023 को प्रकरण का चालान माननीय न्यायालय पेश किया गया । प्रकरण के माननीय न्यायालय में विचारण के दौरान माननीय न्यायालय द्वारा जारी समस्त आदेशिकाओं की तामीली समय से कराई गई । प्रकरण के पैरवीकर्ता जिला लोक अभियोजक श्री गोविंद प्रसाद घाटिया द्वारा अभियोजन की उत्कृष्ट व सटीक पैरवी कर अपना पक्ष मजबूती से रखा गया साथ ही उक्त प्रकरण में विवेचक की उत्कृष्ट विवेचना के फलस्वरूप माननीय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश श्री आदेश कुमार जैन न्यायालय देवास ने आरोपी मोहनलाल पिता रामचंद्र चौहान उम्र 46 वर्ष ग्राम बांगड़दा के द्वारा स्वयं के पुत्र की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर उसके दोनों हाथों को दराते से काटकर खेत पर बने बोरवेल मे फैकने जैसे जघन्य अपराध कारित करने के संबंध में आजीवन कठोर कारावास एवं 2,000/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है ।

माननीय न्यायालय में चिन्हित प्रकरण के विचारण के दौरान जयवीर सिंह भदौरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवास, संजय शर्मा उप पुलिस अधीक्षक(एल/आर) देवास, प्रदीप राय तत्कालीन थाना प्रभारी बरोठा, अजय सिंह गुर्जर थाना प्रभारी बरोठा एवं कोर्ट मोहर्रिर के रुप में आर 1034 विष्णु कचनार,कोर्ट मुंशी के रुप में आर 459 अशोक डिंडोर एवं वारंट मुंशी के रुप में आर 1045 विकास आस्के द्वारा कार्य किया गया । पुलिस कप्तान देवास पुनीत गेहलोद के अनुसार इस वर्ष 2025 में देवास पुलिस नें हत्या के 12,हत्या के प्रयास 08,बलात्संग के 15,छेड़खानी के 07,लूट के 01,मारपीट के 16,गौवंश तस्करी के 03,मादक पदार्थ के 01 एवं धोखाधड़ी के 05 प्रकरण में न्यायालय से कठोर दण्ड दिलवाकर पीड़ितों को न्याय दिलवाया हैं* । पुलिस अधीक्षक ने उल्लेखनीय कार्य करने वाली समस्त टीम को प्रशंसित करते हुए आगामी प्रकरणों में और अधिक दता से कार्य करने हेतु प्रेरित किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button