
,थाना कोतवाली पुलिस की प्रभावी कार्यवाही
• पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम लगातार कर रही है जिलेभर में निरीक्षण ।
• 01 आरोपी गिरफ्तार कर 07 चाईनीज डोर के गट्टे किये जप्त ।
देवास:- पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के द्वारा संक्रांति पर्व के दृष्टिगत प्रतिबंधित चाइनीज मांझा के विक्रय,भंडारण एवं उपयोग में संलिप्त आरोपियो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । इसी निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्री श्यामचंद्र शर्मा के नेतृत्व में दिनांक 13.01.2026 को थाना कोतवाली क्षेत्र में दबिश देकर देवास पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर 01 आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध किया है,जिनका विवरण निम्नानुसार हैः-
01.थाना कोतवाली पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर सूचना से बालाजी नगर थाना कोतवाली क्षेत्र में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा विक्रय की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस के द्वारा दबिश देकर पीयूष पिता कुंदन राव मराठा उम्र 21 साल निवासी बालाजी नगर देवास के कब्जे से प्रतिबंधित 07 चाइनीज मांझे के गट्ठे जप्त किए गए । आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 18/2026 धारा 223 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी पीयूष पिता कुंदन राव मराठा उम्र 21 साल निवासी बालाजी नगर देवास को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार आरोपी:–
01.पीयूष पिता कुंदन राव मराठा उम्र 21 साल निवासी बालाजी नगर देवास
जप्त मश्रुका :– प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के 07 गट्ठे जप्त ।



