
देवास में वैसे तो कई क्षेत्रों में बिक रही अवैध दारू जोकि ठेकेदारों द्वारा अवैध डायरी ओ के जरीये देवास के 45 वार्डों में ही बिक रही है अवैध शराब । पर यह मामला तो अलग है छोड़े देवास में वाइन शापों पर भी फिर एक बार अधिक मूल्य में शराब बेचने का मामला सामने आया है जहां कुछ दिन पूर्व भोपाल की टीम ने देवास की वाइन सांपों पर जाकर कार्रवाई कर रेडलिस्ट चिपकाने का मामला सामने आया था 15 से 20 दिन या रेट चला पर अब फिर देवास में सफेद क्वार्टर पर 15 से ₹20 ओवर रेड का मामले सामने आया है और बीयर पर 30 से ₹40 ज्यादा लेने का मामला उजागर हुआ है देवास में अधिकतर वाइन वाइन सांपों पर ओवर रेट में शराब बिक रही है इस मामले में आबकारी मौन हुए बैठी है शुक्रवारिया हार्ड व नई आबादी से लेकर पूरे देवास के अन्य क्षेत्रों में भी बिक रही अवैध शराब पर आबकारी मुख दर्शन बनकर बैठी है अब प्रदेश सरकार ने आबकारी को महुआ लहान पकड़ने के लिए ही गठन किया गया है या फिर शहर भर में ठेकेदारों की बिक रही अवैध शराब व ओवररेटिंग के लिए भी करवाई करने की अनुमति दी है ।या नहीं